गोपालगंज, नवम्बर 12 -- गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां गांव में आपसी विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान तुरकहां गांव निवासी गुड्डू कुमार शर्मा के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि किसी आपसी विवाद को लेकर यह घटना घटित हुई है। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...