औरंगाबाद, मई 25 -- नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मुहल्ला में चाकू मार कर एक युवक को घायल कर दिया गया। घायल युवक मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरौरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह का पुत्र हर्षित राज सिंह है। हर्षित के पिता झारखंड में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। परिजनों ने बताया कि वह वीडियो कैमरा चलता था। शादी में इसकी बुकिंग भी थी इसलिए किसी ने फोन करके उसे बुलाया भी था। वह अपने स्टाफ जयप्रकाश कुमार के साथ जा रहा था जो देव प्रखंड का रहने वाला है। टिकरी मुहल्ला में एक निजी अस्पताल के समीप उसके स्टाफ ने ही गाड़ी रूकवाई। इसके बाद कुछ लोगों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। साथ रहे लोगों ने बेल्ट से भी उसकी पिटाई की। स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लगाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर...