प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज। चौक इलाके में सोमवार रात 22 वर्षीय गौरव शर्मा को चाकू मारने के आरोपी जगत पाल बैगा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धुरतरा सोहागपुर के रहने वाले जगत पाल बैगा पुत्र जयपाल बैगा ने सोमवार देर रात चाट की दुकान पर काम करने वाले ऊंचा मंडी निवासी गौरव शर्मा को चाकू मार कर घायल कर दिया था। घटना से आक्रोशित लोगों ने जगतपाल को पकड़ कर पीट दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर उसकी जान बचाई थी। घायल होने के कारण पुलिस ने रात में ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। हमले में घायल गौरव शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया था। उसकी गर्दन में हल्की चोट आई है। कोतवाली प्रभारी संजय राय के मुताबिक हमला करने वाले जगतपा...