हाजीपुर, नवम्बर 20 -- गोरौल । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के सोन्धो अंधारीगाछी चौक पर समोसा लेने जा रहे एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। इस मामले में थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी आशीष कुमार ने थाने में दर्ज करा प्राथमिकी में बताया कि हम अपने घर से समोसा लेने सोन्धो अंधारीगाछी चौक पर पहुंचे कि पीछे से कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे हम जख्मी हो गए। लोगों को जुटते देख सभी भाग निकले। इस मामले में मजीराबाद गांव निवासी सोनू कुमार, आयुष कुमार, सोन्धो गोला निवासी सूरज कुमार एंव मधुरापुर निवासी साहिल कुमार को नामजद एंव 3 - 4 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...