देवरिया, जून 30 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरारी गांव निवासी अतुल तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी अपनी बाइक से देवरिया मोटर लेने के लिए जा रहे थे। अभी वह सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीमपुर चौराहे के निकट पहुंचे थे कि कुछ युवक उन्हें घेर लिए तथा मारने पीटने लगे। घटना में पीड़ित का पैर भी फ्रैक्चर हो गया। घटना में अतुल तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...