मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- मुरादाबाद। रिसेप्शन पार्टी से लौट रहे सिविल लाइंस के मऊ निवासी युवक पर गांव के ही एक परिवार के लोगों ने मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने दंपति समेत पांच पर केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस के मऊ निवासी चंचल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे वह राशन डीलर रामबहादुर के लड़के की रिसेप्शन पार्टी में गया था। आरोप लगाया कि रास्ते में चंद्रपाल, उसकी पत्नी प्रेमा, दो बेटे विशेष व मोहित और एक अज्ञात व्यक्ति ने घेर का गाली गलौज और मारपीट की। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर दंपति, उसके दो बेटों समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...