बाराबंकी, जुलाई 31 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के सुजारा मजरे बहुता गांव में मंगलवार की शाम खेत देखने गए व्यक्ति को विपक्षियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मनीपुर गांव निवासी रमेश कुमार ने थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि शाम को सुजारा गांव में खेत देखने के समय पहले से ही घेरेबंदी किए बैजनाथ उनके भाई मनोज कुमार व सोमनाथ ने उस पर हमला कर दिया। घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...