फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 19 -- नवाबगंज। सलेमपुर बरतल के पास एक युवक को घेरकर लाठी-डंडों से पीट दिया। पीड़ित का कसूर बस इतना था कि उसने कुछ देर पहले शराब की दुकान पर हो रहे विवाद को शांत कराने की कोशिश की थी। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित की जेब से चार हजार रुपये भी निकाल लिए। चंदनी निवासी प्रदीप गांव में ही शराब की दुकान के पास नमकीन व गुटखा की दुकान चलाता है। गुरुवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी सलेमपुर बरतल निवासी एक युवक अपने साथी के साथ वहां पहुंचा। शराब की दुकान पर खड़े अन्य लोगों से उक्त युवकों का किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता देख प्रदीप कुमार ने बीच-बचाव किया और युवकों को वहां से जाने को कह दिया। शाम करीब सात बजे प्रदीप कुमार किसी काम से नवाबगंज जा रहा था। जैसे ही वह सलेमपुर के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे दबं...