अलीगढ़, अगस्त 9 -- अलीगढ़। शहर कोतवाली के तुर्कमानगेट में हमलावरों ने एक युवक को घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तुर्कमान गेट निवासी उमेश कुमार ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बुधवार की भट्टी पर सोने के लिए जा रहा था। तभी चार लोगों ने उसे रोक लिया। गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी केहरी, कन्हैया, टाटिया, जामू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...