मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना के जिगर कालोनी निवासी इशरत अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे वह अपने काम से जा रहा था। उसी दौरान कैंप चौकी के पास कोतवाली क्षेत्र के बाड़ा शाह सफा निवासी मोहम्मद नफीस व जहीर आलम ने धेर लिया। आरोपियों ने गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...