अमरोहा, जुलाई 21 -- बीड़ी का बंडल खरीदने जा रहे युवक को घेरकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ककराली की है। यहां रहने वाला राशिद शनिवार रात करीब नौ बजे गांव में ही दुकान से बीड़ी का बंडल खरीदने जा रहा था। आरोप है कि यामीन के घर के आगे से निकलते समय उसके बेटे वसीम व नदीम बेवजह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने पिता यामीन के साथ मिलकर राशिद से मारपीट कर दी। हमले में वह गंभीर घायल हो गया। शोर सुनकर लोगों को जमा होते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...