रांची, अप्रैल 28 -- रांची। लोहरदगा के रहने वाले इरशाद अंसारी ने खालीद अंसारी और मिनशाद अंसारी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इरशाद ने आवेदन में कहा कि वह 24 अप्रैल को अलकापुरी अपार्टमेंट में काम करने के लिए आए थे और वहीं रह भी रहे थे। इसी क्रम में अपार्टमेंट में घुसकर दोनों बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और 40 हजार छीनकर फरार हो गए। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...