नोएडा, नवम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में सोमवार के रात दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में युवक को गोली मार दी गई। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात तिगड़ी गोल चक्कर के पास लव कुमार और सचिन के मध्य किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। सचिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लव कुमार के साथ मारपीट की, तभी लव कुमार का साथी गौरव बीचबचाव कराने आ गया। इस पर सचिन ने गौरव के ऊपर फायर कर दियाRs.। पैर में गोली लगने से गौरव घायल हो गया। गौरव और लव कुमार का उपचार चल रहा है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...