आरा, नवम्बर 5 -- आरा, हि.सं.। नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड स्थित पूजा पंडाल के समीप आपसी विवाद के बाद युवक को गोली मारने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह नवादा थाना क्षेत्र के डीएम कोठी रोड निवासी अरुण कुमार पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू है। उसे मंगलवार की रात गिरफ्तारी कोईलवर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार दो अक्टूबर की रात गोढ़ना रोड में रहने वाले तरारी थाना क्षेत्र के करथ सकला गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र रंजन कुमार दशहरा मेला घूमने के क्रम केजी रोड स्थित पूजा पंडाल गया था। वहां केजी रोड में रहने वाले उसके उसके फुफेरा भाई विष्णु कुमार उससे झगड़ा करने लगा। हालांकि वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे झगड़ा शांत कराया गया था। तब विष्णु धमकी देते हुए चला गया था। कुछ देर बाद विष्णु अपने दोस्त अभिषेक कुमार उर्फ ...