नोएडा, मई 30 -- रबूपुरा। गांव कादलपुर में गाली गलौज का विरोध करने पर एक युवक पर लोहे के पंच और लात घूंसों से हमला किया गया। हमले में घायल दीपक के सिर और कमर में चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक दीपक शाम के समय अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान गांव निवासी साहिल और शहवाज वहां आए। आरोप है कि दीपक के साथ बेवजह गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लोहे के पंच और लात घूंसों से दीपक पर हमला कर दिया। पीड़ित के चाचा धीरपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...