उन्नाव, सितम्बर 17 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के कुड़वाखेड़ा गांव के रहने वाले शिव कुमार ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मंगलवार देर रात पड़ोसी होशराम के परिवार में कहासुनी हो रही थी। जिसमें राजेन्द्र व होशराम पुत्रगण सोनेलाल, सतीश पुत्र होशराम गाली गलौज कर रहे थे। तभी शिवकुमार ने गाली गलौज करने से मना किया। इसी बात से नाराज होकर तीनों लोगों ने मिलकर लाठी से शिव कुमार को पीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शिव कुमार को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...