लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर में होटल में बैठने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक युवक से गाली गलौज करने के बाद उसे कार से कुचलने की कोशिश की। किसी तरह युवक ने बचकर पुलिस बुलाई तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गोमतीनगर के खरगापुर निवासी संदीप प्रताप सिंह के मुताबिक वह 5 अक्टूबर की रात 11 बजे एक होटल पर खाना खा रहे थे। तभी वहां गोमतीनगर विस्तार के कैलाशीपुर कॉलोनी निवासी सत्येंद्र प्रताप तिवारी, अंकित सिंह करीब 9 अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे। इन लोगों ने होटल में बैठने को लेकर गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया। विरोध करने पर इन लोगों ने संदीप पर हमला कर दिया। आरोप है कि जब वह बच कर जाने लगे तो आरोपियों ...