गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक को कार से कुचलने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। खोड़ा क्षेत्र के शिव पार्क में रहने वाले देवेंद्र गिरि के अनुसार 21 नवंबर की रात वह एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गए थे। इस दौरान कॉलोनी में रहने वाला अश्वनी भी अपनी कार लेकर वहां पहुंच गया। जब वह एटीएम से वापस लौटने लगे तो अश्वनी अपनी गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ाकर सामने से उन्हें कुचलने का प्रयास किया। आरोप है कि कुछ दिन पहले भी नगर पालिका कार्यालय जाते समय भी अश्वनी ने उन्हें गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...