सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- मोतिगरपुर। थाना क्षेत्र के गोरसरा निवासी रमेश कनौजिया का आरोप है कि श्रीरामपुर लमौली निवासी हर्ष धुरिया, अनुराग गौड़, कादीपुर के जगदीशपुर निवासी हर्षित सिंह, गांव के ही सतीश व नितेश के साजिश पर शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गांव में ही पुलिया के पास कट्टे के बट से बेटे अमन के सिर में मारकर घायल कर दिया। जानकारी होने पर सीएचसी मोतिगरपुर ले जाकर इलाज कराया गया, जांच हेतु सुलतानपुर रेफर किया गया है। डायल 112 को तत्काल सूचना देने पर मौके पर पहुंची थी। थाने पर लिखित शिकायत की गई है। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...