गंगापार, अप्रैल 17 -- थाना क्षेत्र के खपटिहा गांव में युवक धर्मेंद्र को गांव के ही दबंगों ने रंजिशन जातिसूचक गालियां देते हुए ईंट पत्थर से लहूलुहान कर घायल कर दिया। शोर सुनकर लोगों ने आकर बीच-बचाव किया तो युवक की जान बची। दबंगों द्वारा पीड़ित को थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद परिजन पीड़ित को लेकर थाने गए और प्रार्थना पत्र भी दिया। थाना प्रभारी के थाने में मौजूद न होने का हवाला देकर पीड़ित की तहरीर नहीं लिखी गई, जिसके बाद पीड़ित दर्द से कराहता रहा। मारपीट में घायल युवक का इलाज नहीं हो सका और थाना स्थानीय द्वारा उसे सुबह थाना प्रभारी के आने पर आने को कहकर लौटा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...