प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। गर्मी-धूप से चक्कर आए युवक की बाइक उचक्कों ने पार कर दी। पीड़ित ने कर्नलगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई है। सलोरी के शुक्ला मार्केट निवासी सत्येंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि 30 मई की दोपहर वह घर से बाइक से निकला था। ओवरब्रिज मजार चौराहे पर पहुंचा था कि अचानक चक्कर आ गया। इसकी वजह से वह ओवरब्रिज के नीचे बैठ गया। जब तक वह सामान्य हुआ तो उसकी बाइक गायब हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...