कन्नौज, दिसम्बर 8 -- इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कनेकपुर गांव में चार लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसका सिर मुड़ा दिया था। इसके साथ ही जूतों की माला पहनाकर उसको अपमानित किया। युवक की तहरीर पर पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। कनेकपुर गांव निवासी बृजेश कुमार पुत्र बबलू ने इंदरगढ़ थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मुनीम, संतोष, जमीदार व राजू पुत्र सोबरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उक्त लोगों ने उसको जबरन अपने घर ले जाकर मारपीट कर उसका सिर मुड़ा दिया था। बाद में उसको जूतो की माला पहनाकर उसको अपमानित किया था। उक्त मामले से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले में इंदरगढ़ थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया कि मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की...