गढ़वा, जुलाई 11 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। थानांतर्गत करमडीह मुखदेव हाई स्कूल चौक पर गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधी ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद उसे तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गोली चालन की घटना में घायल युवक थानांतर्गत चंदना गांव निवासी अजीमुद्दीन खां उर्फ टीबर नेता के 45 वर्षीय पुत्र शाकिब खां ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ कार से जा रहा था। उसी दौरान मुखदेव हाई स्कूल चौक के समीप कार मलिक पान खाने के लिए रूका। उस दौरान वह कार में ही बैठा रहा। उसी क्रम में एक अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आया। उसपर निशाना साधते हुए पिस्टल से गोली चला दी। पहली गोली उसका मिसफायर हो गया। उसके बाद उसने दूसरी गोली ...