दरभंगा, जुलाई 20 -- कमतौल। थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी सुनील सहनी ने पिंडारुछ गांव निवासी आशीष चौधरी उर्फ चुन्नू, आयुष कुमार, उत्सव कुमार, रौशन कुमार, शिवम कुमार व सत्यम कुमार सहित 10 से 12 अज्ञात के विरुद्ध कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि नामजदों ने बीते 28 जून को स्कॉर्पियो से अगवा कर पिंडारुछ बलुआहा मैदान में ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद खेल मैदान के भवन में ले जाकर हत्या करने की नीयत से आशीष ने डाइगर से वार कर लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूपसे जख्मी अवस्था में मेरी जेब से 1500 नगद व गले से आठ आना सोने की हनुमानी निकाल ली। साथ ही धमकी दी कि मेरे खिलाफ पुलिस में गये तो पूरे परिवार को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। जख्मी होने के बाद लोग इलाज के लिए मुझे हॉस्पिटल ले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...