रांची, अगस्त 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पंडरा में स्थित एक शोरूम के समीप रहने वाले प्रिंस प्रसाद ने गुड्डू समेत अन्य लोगों पर मारपीट कर उन्हें अगवा करने का आरोप लगाया है। प्रिंस प्रसाद ने गुड्डू समेत अन्य के विरूद्ध पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि 21 अगस्त को गुड्डू उसे पिस्का मोड़ में बुलाया। इसके बाद आरोपी ने उन्हें ई-रिक्शा में जबरन बैठाकर तिवारी गली ले गया। वहां पर अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उन्हें बुरी तरह से पीटा। इसी क्रम में आरोपी ने उनके घर वालों से 30 हजार रुपए की रंगदारी की मांग की। आरोपी ने उनकी बहन के साथ भी छेड़खानी की। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...