बुलंदशहर, जून 9 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव सुरजावाली में रविवार की सुबह चार भाइयों ने एक युवक के मकान पर ताला जड़ दिया। पीड़ित ने ताला तोड़ डाला तो आरोपी उसे अगवाकर ले गए। वहां युवक को पीटते हुए बंधक बनाकर चाकू से जख्मी कर दिया। पीआरवी युवक को बंधनमुक्त कराकर उसे रस्ते में छोड़कर चली गई। बताया कि गांव सुरजावली निवासी मनोज ने गांव निवासी से चार भाइयों से चार लाख का पुराना मकान लिया था। जिसमें से साढ़े तीन लाख की रकम मनोज ने इन चारों भाइयों को देकर अपना कब्जा कर लिया था। चारों भाइयों ने बेईमानी की नियत से मकान वापस करने की बात की तो शनिवार को गांव में पंचायत हुई। पंचायत ने पांचों से पीड़ित मनोज के पैसे वापस करने का फरमान सुनाया। रविवार सुबह चारों भाइयों ने पैसे वापस दिए बगैर ही मकान पर ताला जड़ दिया। इससे गुस्साए मनोज ने ताल...