प्रयागराज, अप्रैल 21 -- जार्जटाउन थाना क्षेत्र में एक युवक को अगवा कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया। पीड़ित ने आकाश दुबे उर्फa जेडी और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईाआर दर्ज करवाई है। जार्जटाउन के संगम अपार्टमेंट निवासी वंश सिंह उर्फa अथर्व की तहरीर के अनुसार, वह शुक्रवार को अपने परिचित अमित सिंह से मिलने टैगोर टाउन गया था। तभी वहां आकाश दुबे उर्फa जेडी अपने तीन साथियों के साथ आ गया। पूर्व में आकाश दुबे की गाडी का वंश सिंह की गाड़ी से टक्कर हो गई थी। आकाश दुबे जबरन 15 हजार रुपये मांग रहा था। इनकार करने पर आरोपी ने वंश की गाड़ी में तोड़फोड़ की। उसे गाड़ी में बैठाकर अल्लापुर ले गया और पिटाई करते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...