प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस क्षेत्र के धोबी घाट चौराहे के पास एक युवक का अपहरण करने की कोशिश व गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित झूंसी के मलावा खुर्द निवासी मोहम्मद इसराइल उर्फ इजराइल उर्फ साहिबा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, साहिबा अटाला में दहशत फैलाने के लिए मस्जिद के पास बमबाजी करने के मामले में जेल गया था। हाल ही में जमानत पर छूटकर आया था। पुलिस एक अन्य फरार आरोपित अबू सैमा की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, बेली गांव निवासी शाकिब ने 11 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसका भाई शानू धोबी घाट के पास एक दुकान पर बैठा था। तभी अख्तर, अबू सैमा व एक अन्य अज्ञात ने हमला कर जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। शोर मचाने पर शानू के पैर में गोली मारकर भाग गए। थाना प्...