रांची, सितम्बर 8 -- रांची। हवाई नगर के रहने वाले कपिल देव पंडित को अगवा कर मोबाइल व 34 सौ नगदी लूट लिया। घटना रविवार की है। कपिल देव पंडित ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कपिल देव पंडित ने पुलिस को बताया कि रविवार को कार सवार चार अपराधियों ने डीपीएस स्कूल के पास अगवा किया। इस दौरान उनके साथ मारपीट की। मोबाइल व 34 सौ रुपए लूट लिया। इस घटना को अंजाम देकर अपराधी हटिया एसबीआई के पास छोड़ दिया। घटना के बाद वह सीधे जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...