नोएडा, नवम्बर 15 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक युवक ने पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है कोई सिरफिरा उसे परेशान कर रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। पीड़ित का फोटो लगाकर गलत कमेंट्स कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। विदेशी नंबर से कॉल कर परेशान किया जा रहा है। पीड़ित इससे काफी परेशान हो चुका है। उसका घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। पीड़ित ने परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...