हापुड़, अगस्त 19 -- सोशल मीडिया पर सोमवार को एक युवक का हाथ में तमंचा लेने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो कोतवाली क्षेत्र के गांव आजमपुर दहपा का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक युवक गांव की एक गली में हाथ में तमंचा लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिस पर पड़ोस के लोग घरों के बाहर आ गए और युवक तमंचा छुपाकर वहां से निकल गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो दो महीने पुराना है। वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। किसी भी हाल में क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...