फरीदाबाद, जुलाई 11 -- बल्लभगढ़। पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार दोपहर बाइक सवार एक युवक को ऑल्टो कार में सवार कुछ युवकों ने पहले उसे टक्कर मारी और बाद में उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। आरोप है कि हमलावर उसकी बाइक, 60 हजार रुपये, मोबाइल फोन व सोने की चेन लेकर फरार हो गए। घायल करने के बाद भी वह उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। गांव वृंदावन निवासी नवीन शर्मा उम्र करीब 20 साल अपने मामा गजराज कौशिक निवासी तिगांव के पास रहता है। गजराज कौशिक ने बताया कि नवीन शुक्रवार दोपहर करीब-12-1 बजे के बीच जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर डीएलएफ सेक्टर-31 की ओर जा रहा था। जब वह सदपुरा की नहर के पास पहुंचा तभी एक ऑल्टो ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद वह नीचे गिर गया और कार सवार बदमाशों ने कार से उतरकर ...