शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एसओजी, सर्विलांस सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 48 घंटे में हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की एक कुल्हाड़ी और एक डंडा भी बरामद किया है। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण, वांछित व वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत की गई। घटना 28 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज में हुई थी। अखिलेश कुमार ने तहरीर में बताया कि, वह अपने भाइयों कमलेश और जितेन्द्र के साथ मोहल्ले में मौजूद था, तभी वहां रहने वाले शेरु, रामकिशोर, रामनिवास, सुमित और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसमें कमलेश और जितेन्द्र...