अमरोहा, जून 7 -- फांसी पर लटके युवक के एक हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर में विंदर पुत्र ऋषिपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव पेड़ पर लटका मिला था। वहीं गुरुवार को मृतक के परिजनों ने गैर संप्रदाय के कुछ युवकों पर विंदर की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव को तहसील के सामने गजरौला-चांदपुर स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में आकिल, छोटे व उस्मान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि एक आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...