रुडकी, फरवरी 17 -- ग्राम सुनहेटी निवासी कंवरपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दो दिन पहले वह अपने घर से खेत में जा रहा था। उसी समय गांव के राजवीर ने उसे रोक कर बिना किसी बात के गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके सिर पर दरांती मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल को अस्तपताल में भर्ती करवाया। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...