नोएडा, अक्टूबर 7 -- दनकौर, संवाददाता। बिलासपुर कस्बे में एक युवक के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस तरह की घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में तीन युवक एकजुट होकर अकेले युवक को पीटते दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी नही है। करीब 40 सेकंड के वीडियो में दनकौर-सिकंदराबाद मुख्य रोड पर एक युवक को पकड़कर ले जाते हुए तीन युवक दिख रहे हैं। तीनों युवक अचानक पीड़ित पर हमलावर हो गए और जमकर मारपीट की गई। साथ ही आरोपी ने पीड़ित के सिर में ईंट मार दी। जिससे वह घायल हो गया। तीनों आरोपी युवकों के अन्य दो साथी दो बाइकों को स्टार्ट कर पहले से ही खड़े दिख रहे हैं। तीनों आरोपी पीड़ित की जमकर पिटाई करने...