साहिबगंज, जुलाई 5 -- साहिबगंज। तालझारी थाना क्षेत्र के बोहा मोड़ के पास गुरुवार की देर शाम एक युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल युवक बोहा मोड़ के पास के रहने वाला विनोद कुमार सिंह(35) है। घायल ने बताया कि वे अपने घर जा रहा था। इसीबीच तीन युवक दूसरे तरफ से आ रहा था। किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसपर उक्त तीनों युवकों ने लीठा डंडा से प्रहार कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जहरीला पदार्थ खाने से महिला की तबीयत बिगड़ी साहिबगंज। महादेवगंज में गुरुवार की रात जहरीला पदार्थ खा लेने से एक महिला की तबीयत गंभीर हो गई । परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के अनुसार महिला ने गलती से जूं मारने की दवा खा ली थी। फिलहाल महिला का इलाज चल ...