गंगापार, दिसम्बर 9 -- कल्याणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के मदारी में युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के मदारी निवासी मो.समीर बाइक से 11 जुलाई को किराना की दुकान पर सामान खरीदने जा रहा था। आरोप है कि पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोग एक राय होकर अपशब्द कहते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर लहूलुहान कर दिए। मोबाइल व बाइक तोड़ दिए। शोर सुनकर ग्रामीणों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित की तहरीर पर शहरूख, हसीन, फिरोज, हेसाम, शाहेदिल, समरोज तथा अन्य अज्ञातों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...