देवघर, अप्रैल 20 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधनी गांव में एक युवक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। घटना को लेकर पीड़ित सोनू तूरी ने थाना में लिखित शिकायत देकर पांच आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया है कि शनिवार सुबह घर से खेत की ओर शौच के लिए जा रहा था। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार पांच युवक वहां पहुंचे और बिना कारण गाली-ग्लौज करते हुए रोक लिया। विरोध किए जाने पर सभी आरोपियों ने मिलकर मारपीट शुरू कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार चल रहा है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों को पहले से जानता है। संभवत: पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है। इस संबंध में जसीडीह पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की ...