गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- - पीड़ित की शिकायत पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लोनी। थाना क्षेत्र के बाग राणप गांव निवासी युवक से पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने विवाद के चलते गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बाग राणप गांव निवासी मदन सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को वह घर से बाइक पर सीसीटीवी लगाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले उमेश गुप्ता और कुणाल ने उन्हें रोक कर गालीगलौज की। आसपास के लोगों के विरोध जताने पर दोनों चले गए। आरोप है कि शाम करीब सवा पांच बजे फोन कर दोबारा से दोनों ने जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह और उनके परिजन भयभीत है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसीपी लोनी ...