फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- नवाबगंज। एक गांव निवासी संजू देवी के घर गुरुवार रात लगभग 8 बजे उनका भाई शिवम बारात की दावत देने आया था। तभी रास्ते में खड़े गांव के ही निवासी गोविंद व उसके साथियों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर गोविंद व उसके परिजनों ने शिवम को मारपीट कर दी। मारपीट में शिवम घायल हो गया। थाना पुलिस को संजू देवी ने गोविंद सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। वहीं दूसरे पक्ष से गोविंद के पिता लालाराम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में शिवम द्वारा गोविंद को लाठी डंडों से मारपीट किए जाने व बचाने आई दो पुत्रियों को भी मारपीट कर चोटिल करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के अनुसार जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...