शामली, फरवरी 16 -- दुकान पर सामान लेने जा रहे युवक के के साथ कई लोगों ने मिलकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मौहल्ला खाकरोबान निवासी मांगेराम पुत्र नत्थू ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह सुबह सवेरे घर के समीप स्थित परचून की दुकान से समान लेने जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान मौहल्ला निवासी तीन युवकों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर पीड़ित ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...