मोतिहारी, अप्रैल 23 -- चिरैया, निज संवाददाता। टेम्पो से घूमने गए दोस्तों ने एक दोस्त का शव देर रात को एंबुलेंस से उसके घर भेज दिया। जिसके कारण मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है ।घटना चिरैया थाना क्षेत्र के बुढनर मुसहर टोली की है। मृतक दुखा मांझी (18) ग्रामवासी स्व. वैशाखी मांझी का पुत्र है। मंगलवार की शाम वह अपने गांव के ही दोस्तों के साथ किशोरी मांझी के टेम्पो पर सवार होकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर गांव गया था। इसके बाद करीब दो बजे रात में उसका शव एंबुलेंस से घर आ गया। घटना के बाद से टेम्पो चालक किशोरी मांझी सपरिवार गायब है। वहीं टेम्पो पर बैठ कर गए अन्य दोस्त भी घर से भागे हुए बताए जा रहे हैं। जिसके कारण घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मृतक के परिजनों ने टेम्पो चालक पर हत्या कर शव को घर भेज देने का आरोप लगाया है।...