मधेपुरा, अगस्त 26 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मिले अज्ञात युवक के शव की अब तक पहचान नहीं हो पायी है। जानकारी हो कि बुधमा ओपी अंतर्गत नयानगर गांव से पश्चिम नहर किनारे गढ्ढे में करीब 25 वर्षीय एक युवक का शव मिला था। शव मिलने के 36 घंटे के बाद भी अबतक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मधेपुरा सदर अस्पताल मे पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव रखा गया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात शव को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पहचान नहीं होने पर 72 घंटे के बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। शव की पहचान कराने के लिए आसपास के थाना से संपर्क किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...