गोंडा, सितम्बर 11 -- नवाबगंज। थानाक्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के घूसे तिवारी पुरवा मजरा निवासी दिलीप कुमार पाठक (29) बीते रविवार के सुबह करीब 10 बजे घर से अचानक निकला और अभी तक नहीं लौटा है। पिता रामलखन पाठक के मुताबिक दिलीप मानसिक रूप से अस्वस्थ है। परिवारीजन लगातार खोजबीन कर रहे हैं लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...