कुशीनगर, अक्टूबर 10 -- कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र की एक महिला दरोगा ने बाइक पर बैठकर भोजपुरी गाना गा रहे युवक पर दर्ज कराया है। युवक को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। महिला दरोगा पल्लवी राय ने तहरीर में बताया है कि बुधवार को एस‌आई रविकांत सिंह व एक सिपाही रिशु यादव के साथ बैंक चेकिंग करने के बाद मिशन शक्ति व साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान बाकखास पुलिया के पास बाइक पर बैठा एक युवक भोजपुरी गाना गा रहा था, जिससे आने जाने वाली महिलाएं खुद को असहज महसूस कर रही थीं। युवक को गाड़ी से उतरवाकर पूछा गया तो वह अपना नाम बबलू पुत्र श्रवण चौहान निवासी नुनियापटृटी अहिरौलीदान बताया। तरयासुजान थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि महिला दरोगा की तहरीर के आधार पर अश्लील गाना गा रहे एक युवक ...