गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- लोनी। अगरौला गांव में एक युवक ने दूसरे युवक के साथ हुए विवाद के बाद पैर में गोली मार दी। घायल की हालत खतरे से बाहर है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अगरौला गांव निवासी संजय का पुत्र गौरव चार नवंबर को घर से किसी काम से जा रहा था। जब वह गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो वहां मौजूद गांव निवासी हर्ष के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि हर्ष ने गौरव के साथ मारपीट कर उसके बाएं पैर में तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद आरोपी युवक को अंजाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गया। गांव के लोगों ने घायल के परिजनों को सूचना दी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्...