नोएडा, दिसम्बर 5 -- नोएडा। सेक्टर-73 के सर्फाबाद गांव में रहने वाले 25 वर्षीय युवक के पेट में गुरुवार देर रात संदिग्ध हालात में चाकू लग गया। पत्नी ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मनी रंजन शाह सर्फाबाद गांव में अपनी पत्नी दिशा के साथ रहते हैं। गुरुवार रात उन्हें घर पर संदिग्ध हालात में पेट में चाकू लग गया। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मनी रंजन की पत्नी दिशा का कहना है कि पति को घर पर सब्जी काटने वाला चाकू लगा है। उनके अनुसार सब्जी...