विकासनगर, मई 23 -- पानुवां गांव से शुक्रवार को शादी में जा रहे युवक की बाइक स्लिप हो गई। बाइक का हैंडल युवक के पेट में घुसने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक निखिल राठौर पुत्र बारू सिंह निवासी पानुवां शादी में साहिया की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहा था। गांव से थोड़ी ही दूर उसकी बाइक अचानक स्लिप हो गई। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया। बाइक का हैंडल युवक के पेट में घुस गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बारात में जा रहे ग्रामीणों ने घायल युवक को देख उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया डॉक्टर उमंग नौटियाल ने घायल युवक निखिल राठौर पुत्र बारु सिंह राठौर निवासी पानुवां को प्राथमिक उपचार देकर हायर से...