सुल्तानपुर, नवम्बर 27 -- सुलतानपुर। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के औझी में बीती 26 मई की रात युवक आकाश की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पीड़ित पक्ष के वकील रवि शुक्ल ने बताया कि आरोपी काजल, कवि, अरमान, बजरंगी और अखिलेश उर्फ लल्लू पर शुक्रवार को जिला जज सुनील कुमार ने हत्या समेत अन्य आरोप तय किए। उधर, अधिवक्ता अशोक शुक्ल ने बताया कि किशोरी के अपहरण के मामले में पॉक्सो कोर्ट के जज नीरज श्रीवास्तव ने आरोपी लवकुश वनराजा पर आरोप तय कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...